कोरोना के 29 नए Positive मामले आए सामने, मरीजों की गिनती हुई 1930

0
495

जालंधर. कोरोना का कहर शहर में लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह मिली रिपोर्ट में शहर में 29 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जिसके बाद मरीजों की संख्या 1930 तक पहुंच गई है।

बता दें कि शुक्रवार को एक साथ 74 केस पॉजिटिव मिले थे, जिनमें से आई.टी.बी.पी. के जवान, दूसरे राज्यों एवं विदेश से आए कुछ लोग भी शामिल थे।

इसके साथ ही पंजाब में मरीजों का आंकड़ा 12 हजार को पार कर चुका है। जबकि 282 मरीज जान गंवा चुके हैं।

मास्क पहनें और सामाजिक दूरी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं

पंजाब में ज्यादातर मामले उन्हीं लोगों के आ रहे हैं जो सकारात्मक रोगियों के संपर्क में आए थे। यदि सकारात्मक रोगियों के संपर्क में आने वाले लोग आगे नहीं आते हैं, तो ऐसे लोगों को ढूंढना प्रशासन के लिए एक चुनौती है। इसी समय, बीमारी के तेजी से फैलने की संभावना बढ़ जाएगी।लोगों से प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया जाता है। मास्क पहनना और सामाजिक दूरी को अपने जीवन का हिस्सा बनाना।