जालंधर में कोरोना के 58 नए मामले, पुलिस कमिश्नर दफ्तर में हड़कंप – पढ़ें आज कौन-कौन से इलाकों से सामने आए मरीज

0
337

जालंधर. जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज जिले में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं। ऐसा दूसरी बार हुआ है कि जालंधर जिले में कोरोना के एक दिन में 50 से ज्यादा मरीज सामने आए हों। इससे पहले एक दिन में जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा 75 मामले सामने आ चुके हैं। शहर में अब तक 22 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

  • हालांकि शनिवार को ही शहर में 500 के करीब लोगों के सैंपलोंं की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। बता दें कि शुक्रवार को करीब एक हजार सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी थी।

अब जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 800 के पार हो गया है। आज 14 मरीज फतेहपुर इलाके से सामने आए हैं। बाकी मरीज एकता नगर, दादा कालोनी, रोज पार्क, सिद्ध मोहल्ला, मकसूदां, आबादपुरा, गोल्डन एवेन्यू, अमन नगर, कोट पक्षीयां मोहल्ला, राज नगर, छोटा अली मोहल्ला के रहने वाले हैं। 

अब जिले में कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या 835 हो गई है। इतना ही नहीं लोगों द्वारा प्रशासन की दी हिदायतों मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की अनदेखी के चलते शहर में सक्रिय मामलों की संख्या भी 400 को पार कर गई है।

  • पता चला है कि आज जिन मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है उनमें पुलिस कमिश्नर दफ्तर के पीए ब्रांच का कर्मचारी भी शामिल है। उक्त कर्मचारी दफ्तर के हर अधिकारी और कर्मचारी के संपर्क में था। उसी कर्मचारी के माध्यम से ही दफ्तर का सारा कामकाज चलता है। फिलहाल दफ्तर को बंद करवा दिया गया है और सेनिटाइज करवाया जा रहा है।

आज सामने आए कोरोना मामलों के क्षेत्रों का कोई विवरण नहीं है। जैसे ही कोई सूचना मिलती है, हम यहां अपडेट करेंगे।