जालंधर . जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब टेस्टों की गिनती तेजी से बढ़ाई जा रही है। नए फैसले के मुताबिक कंटेनमेंट, माइक्रो कन्टेनमेंट और बफर जोन में रहने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। अभी तक इन इलाकों को सिर्फ सील किया जाता था।
डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने सोमवार रात सेहत विभाग के साथ मीटिंग में कहा कि कोरोना रोकने के लिए सैंपल लेने की प्रक्रिया तेज की जाए। कन्टेनमेंट, माइक्रो कन्टेनमेंट और बफर जोन में किसी का भी सैंपल रहना नहीं चाहिए। ज्यादा सैंपल होने से मरीजों की पहचान तेजी से हो सकेगी और वायरस को फैलने से रोका जा सकेगा।
इन इलाकों के हर व्यक्ति का होगा टेस्ट
- राम नगर (इंडस्ट्रियल एरिया)
- संत नगर
- गुरुद्वारा दुख निवारण (लम्मा पिंड)
- उच्चा सुराज गंज
- संजय गांधी नगर
- बब्बू बाबे वाली गली (भार्गव कैंप)
- फतेहपुर (किशनपुरा)
- मखदूमपुरा
- अमर नगर (करतारपुर)
- रोज़ पार्क (करतारपुर)
जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर
जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए https: पर क्लिक करें।
जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।