जालंधर- न्यू गौतम नगर के गिफ्ट सेंटर में महिला के साथ गुंडागर्दी, तेजधार हथियार से सिर पर वार कर महिला को किया जख्मी

0
1274

जालंधरः. न्यू गौतम नगर में घर में गिफ्ट सेंटर चला रही महिला पर सोमवार रात गुंडागर्दी करते हुए एक युवक ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। युवक ने महिला के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। हमलावर युवक अस्पताल में भी पहुंच गया और महिला को जान से मारने की धमकियां देने लगा।

परविंदर कौर पत्नी कंवलजीत सिंह ने घटना संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि वह घर में गिफ्ट सेंटर चलाती है। शाम को इलाके का ही एक युवक दुकान पर आकर गाली-गलौच करने लगा और विरोध करने पर उसने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जब वह सिविल अस्पताल इलाज करवाने पहुंची तो उक्त युवक ने वहां आकर भी उसे मारने की धमकियां दीं। अस्पताल में मौजूद पुलिस आई तो वह भाग गया।

महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है उसे सिर पर 25 टांके लगे हैं।