कोरोना : जालंधर में 6 माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाए, आज से ये इलाके होंगे सील

0
528

जालंधर . जिले में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। अब पूरे शहर को सील के करने की बजाए उन इलाकों को सील किया जा रहा है जहां 5 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

जालंधर प्रशासन ने फिलहाल एक स्कूल के इलावा जालंधर के पांच ऐसे एरिया की पहचान की है जिसको आज से पूरी तरह सील कर दिया जाएगा।

इन इलाकों को किया जाएगा सील

  • महेंद्रू मोहल्ला – 7 एक्टिव केस
  • टीचर कालोनी (गोपाल नगर) – 8 एक्टिव केस
  • भार्गो कैंप की बाबे वाली गली – 9 एक्टिव केस
  • राम नगर – 6 एक्टिव केस
  • नागरा, बिलगा – 5 एक्टिव केस
  • सर्वहितकारी स्कूल, सूर्या इन्क्लेव – 19 एक्टिव केस

सेहत विभाग की नई गाइडलाइंस के मुताबिक इन इलाकों को आज से सील कर दिया जाएगा। फिलहाल जालंधर में 565 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से आधे केस अभी एक्टिव हैं।

जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर

  • जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
  • Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए पर क्लिक करें।
  • जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।

(Sponsored : जालंधर में खरीदें सबसे सस्ते बैग और सूटकेस। कॉल करें 9646-786-001, Address : 28, Vivek Nagar, Guru Gobind Singh Avenue Road, Jalandhar City)