जालंधर – पीपीऑर मॉल में Raid, 4 रेस्टोरेंट मालिक और वर्कर अरेस्ट

0
718

जालंधर. मॉडल टाउन से सटे पीपीऑर मॉल में वीरवार रात थाना सात की पुलिस ने रेड करके चार चर्चित रेस्टोरेंटों के मालिकों व वर्करों को अरेस्ट किया है। इन पर आरोप है कि ये रात 8.30 के बाद भी रेस्टोरेंट खोलकर बैठे थे।

बबलू चिक-चिक, अंगीठी, बुचर व एक अन्य रेस्टोरेंट के मालिक व वर्कर्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन सभी को थाना सात में रखा गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है।

एसएचओ कमलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी कि पीपीऑर मॉल में कुछ रेस्टोरेंट डीसी के आदेशों की धज्जिया उड़ाते हुए रात 8.30 के बाद भी रेस्टोरेंट खोले रखते हैं। इसके चलते वहां दबिश देकर मालिकों व वर्करों को हिरासत में लिया है।

जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर

जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए पर क्लिक करें।
Telegram App पर जालंधर बुलेटिन चैनल से जुड़िए
जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।

(Sponsored : जालंधर में खरीदें सबसे सस्ते बैग और सूटकेस। कॉल करें 9646-786-001, Address : 28, Vivek Nagar, Guru Gobind Singh Avenue Road, Jalandhar City)