जालंधर. अर्बन एस्टेट फेस टू में एक रैस्टोरैंट के बाहर रंजिश के चलते 4 युवकों ने टैटू आर्टिस्ट पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान टैटू आर्टिस्ट का दोस्त भी उसके साथ था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी कैद हो गई है।
रात करीब 8.30 बजे की वारदात
ना सात के प्रभारी कमलजीत सिंह के मुताबिक मॉडल टाउन में टैटू स्टूडियो चलाते गगन पुत्र सुभाष चंद्र निवासी महिंद्रा कॉलोनी ने अपने बयान में बताया कि गत रात वह अपने दोस्त अमनदीप शर्मा उर्फ आशु के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर अपने दोस्त दिलरूप के रैस्टोरैंट में आया था। रात करीब 8.30 बजे दिलरूप चला गया और जैसे ही वह अपने दोस्त आशु के साथ गाड़ी में बैठना लगा तो बैलेरो गाड़ी में आए गिन्दा मल्ही निवासी घास मंडी, गगन खैहरा निवासी नजदीक वडाला चौक, जानू निवासी मॉडल हाउस और शानू निवासी मॉडल हाउस ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
एक युवक ने दी पिस्तौल निकालकर गोली मारने की धमकी
गगन ने आरोप लगाया कि एक युवक ने पिस्तौल निकालकर गोली मारने की बात कही, शोर मचाने पर सभी हमलावर फरार हो गए। गगन को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जिसके बाद थाना 7 की पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद गिंदा मल्ही, गगन खैहरा, जानू और शानू के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं अधीन केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी कमलजीत सिंह का कहना है कि गिन्दा मल्ही व उसके साथियों पर न्यू ईयर पार्टी में हमला हुआ था। जिसका उन्हें शक था कि गगन ने ही उस समय हमला करवाया था, उसकी रंजिश के चलते यह हमला हुआ।