जालंधर में आज – कोरोना के कुल 63 नए Positive केस, 2 की मौत, पढ़ें किन इलाकों से सामने आए मरीज

0
2300

जालंधर. कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में सुबह जहां 17 मामले सामने आए थे, शाम को मिली रिपोर्ट 46 और केस पाजिटिव आए हैं। जिससे शहर में पाजिटिव मरीजों की गिनती 2225 तक पहुंच गई है।

जालंधर में सुबह भार्गव कैंप के आजाद नगर निवासी बुजुर्ग की सिविल अस्पताल और आदमपुर के गांव डमुंडा के बुजुर्ग की प्राइवेट अस्पताल में मौत हुई।

शहर में ग्रीन मॉडल टाउन के पास स्थित पॉल्म रॉयल फ्लैटों में भी कोरोना पहुंच गया है। फ्लैट में रहने वाले डॉ. संजीव की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है।

जालंधर में आज न्यू हरगोबिंद नगर आदमपुर, रेलवे रोड नकोदर, लाजपत नगर, संगत सिंह नगर, राम गली गेट, पीएपी, निजात्म नगर, आईटीबीपी, कंग साबू, बाबा बालक नाथ नगर, अंबिका कालोनी, भूर मंडी, मास्टर तारा सिंह नगर, मेन बाजार फिल्लौर, गढ़ा रोड फिल्लौर, जगतपुरा, आबादपुरा, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, कोटली गांव के रहने वाले हैं।

इसके साथ ही आज अमृतसर में भी कोरोना के 67 नए मामले सामने आए हैं। कपूरथला में भी 1 मरीज की मौत और 11 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।