जालंधर. शहर की मशहूर फगवाड़ा गेट मार्केट में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे फायरिंग होने की खबर है। इसके बाद मार्केट में दहशत फैल गई है। इनोवा में सवार होकर आए लोगों ने पहले चड्ढा मोबाइल हाउस के सामने हवाई फायरिंग की। इसके बाद स्कोडा में सवार दो युवकों को गन प्वाइंट पर अपने साथ कार में किडनैप करके ले गए।
हालांकि बाद में पता चला कि इनोवा कार में हरियाणा पुलिस सवार थी जबकि स्कोडा में बैठे युवक वांछित थे। तीन नंबर थाने के प्रभारी रुपिंदर सिंह ने बताया कि दोनों युवक अपराधिक प्रवृत्ति के थे जिन्हें पुलिस लेकर गई है।
जानकारी मुताबिक फगवाड़ा गेट पर कार सवार करीब 5 अज्ञात युवक फायरिंग करते हुए आए और 2 लड़कों को अगवा करके ले गए हैं। किडनैपर ने पहले एक लड़के को गन प्वाइंट पर लेते हुए कार में बिठाया और फिर जब एक नौजवान भागते हुए मोबाइल हाऊस में दाख़िल हुआ और अंदर से गन प्वाइंट पर लाकर नौजवान को इनोवा कार में बिठा कर फ़रार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे संबंधित थाना की पुलिस ने इस मामले में अगली जांच शुरू कर दी है।
जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर
जालंधर की खबरें
वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए पर क्लिक करें।
Telegram App पर जालंधर बुलेटिन चैनल से जुड़िए
जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी
जुड़ें।
(Sponsored : जालंधर में खरीदें सबसे सस्ते बैग और सूटकेस। कॉल करें 9646-786-001, Address : 28, Vivek Nagar, Guru Gobind Singh Avenue Road, Jalandhar City)