जालंधर. कोरोना के मामले शहर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जहां आज सुबह कोरोना से शहर में एक व्यक्ति की मौत की खबर आई थी वहीं अभी थोड़ी देर पहले शहर में 8 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना से इससे पहले सोमवार को भी शहर के एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। जिससे शहर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही अब शहर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की गिनती बढ़कर 728 हो गई है।
सेहत विभाग को मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज सामने आई मरीजों में से 7 जालंधर के और एक मरीज गुरदासपुर का रहने वाला है। आज सामने आए मरीज फोकल प्वाइंट, गांव बुढियाणा, भार्गव कैंप, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर तथा नजदीकी गांव चक्क हुसैना के रहने वाले हैं।