चंडीगढ़. सीबीएसई बोर्ड ने 1 से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। यह जानकारी आज सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट को दी गई है, बता दें कोरोना काल में कुछ अभिवावकों ने 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली परिक्षाएं को रद्द करने और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट बनाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
सीबीएसई बोर्ड के साथ साथ आईसीएसई बोर्ड का भी कहना है कि परिक्षाओं को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया है जैसे हालात सामन्य होंगे 12वीं की परिक्षाएं करवाई जाएंगी।
हालांकि सीबीएसई ने 12वीं के छात्रों को यह विकल्प भी दिया है कि जो स्टूडेंटस परिक्षाएं देना चाहते है, वो दे सकते हैं।