Lockdown Again – जालंधर समेत पंजाब के 4 जिलों में दोबारा लॉकडाउन लगाने की तैयारी में कैप्टन सरकार

0
589

चंडीगढ. पंजाब के चार जिलों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर कैप्टन सरकार काफी चिंतित है। इसके चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना को लेकर सोमवार को रिव्यू मीटिंग की। इस दौरान एक्सपर्ट हैल्थ एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन केके तलवाड़ ने भी अपने सुझाव दिए।

बताया जा रहा है कि जालंधर, लुधियाना, पटियाला और मोहाली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के केसों को लेकर कैप्टन सरकार जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्र बता रहे हैं कि इन शहरों में जरुरत पड़ने पर लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

जालंधर में आज भी 228 केस सामने आए हैं जबकि लुधियाना में कल 300 से ज्यादा केस आए थे। रोजाना इस तरह बढ़ रहे केसों को लेकर कैप्टन सरकार अब सख्ती करने जा रही है। फिलहाल सोमवार को पंजाब सरकार की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य में अब रेस्टोरेंट और शराब ठेकों का समय रात 8.30 बजे तक कर दिया गया है।