जालंधर . बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। शहर की लगभग सभी सड़कें टूटी हैं। वीरवार को दकोहा में कांग्रेसी काउंसलर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना लगाकर सड़क बनाने की मांग की।
कांग्रेसी काउंसलर ने दकोहा की सड़कें बनाने को लेकर रविवार को एक मांग पत्र दिया था कि बुधवार तक सड़कें बननी चाहिए, नहीं तो वो धरना देंगे। आज तक काम शुरू नहीं हुआ तो कांग्रेसी पार्षद मनदीप जस्सल आज धरने पर बैठ गए।
दकोहा के वार्ड नंबर 10 के पार्षद जस्सल ने कहा- सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि कई नौजवान अपनी जान गवा चुके हैं। बुजुर्गों को चोटें लगी हैं। अफ्सरशाही किसी भी छोटे कांग्रेसी वर्कर का काम नहीं कर रही। धरने के बाद एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि कल से पैचवर्क शुरू हो जाएगा।
दूसरे कांग्रेसी पार्षद विजेंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस में छोटे वर्करों की बिल्कुल भी सुनवाई नहीं है। अफ्सरशाही हावी हो रही है। पंजाब सरकार को चाहिए कि अफ्सरशाही को कस कर रखें ताकि छोटे कार्यकर्ताओं की सुनवाई हो। अफसर विधायक और सांसद के कारण किसी की सुनता नहीं।
धरने में पहुंचे एसडीएम जय इंदर सिंह ने कहा कि कल से सड़क पर पैचवर्क शुरू हो जाएगा। अगले एक महीने में सड़क पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी।
जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर
खबरें वट्सएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए पर क्लिक करें।
जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।