जालंधर में कोरोना वायरस से 46 साल की महिला की मौत, 553 एक्टिव केस; पढ़िए पूरे जिले की डिटेल रिपोर्ट

0
681

जालंधर . जिले में कोरोना से 36वीं मौत हो गई है। सिविल अस्पताल में भर्ती 46 साल की कोरोना पॉजीटिव महिला ने आज दम तोड़ दिया। मंगलवार को रजनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इस मौत के बाद जालंधऱ में कोरोना से मरने वालों की गिनती 36 हो गई है।
बुधवार को 45 कोरोना मरीज ठीक भी हुए। सिविल अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और मिलिट्री अस्पताल से ठीक हुए मरीजों को घर भेज दिया गया।
अब सिर्फ 553 एक्टिव केस
जिल में अब 553 एक्टिव केस बचे हैं। अब तक 36512 सैंपल पूरे जालंधर जिले से लिए गए थे। इनमें से 33435 की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी। कोरोना से जिले में अब तक 36 मौतें हो चुकी हैं। 1032 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

कहां कितने मरीज भर्ती
सिविल अस्पताल – 82 (एक दूसरे जिले से)
शाहकोट में – 13
लुधियाना में – 10
पीजीआई – 1
मेरिटोरियस स्कूल – 186 (7 दूसरे जिले से)
होम आइसोलेशन – 102
मिलिस्ट्री अस्पताल – 54
बीएसएफ – 35
पटेल अस्पताल – 11
एनएचएस – 5
(61 मरीजों को अभी अस्पतालों में शिफ्ट करना है।)

News Update : जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।