जालंधर में कोरोना के 7 नए मामले – 3 पुरुष और 4 महिलाएं, पढें किन इलाकों से सामने आए मरीज

0
440

जालंधर. कोरोना का कहर शहर में थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार सुबह कोरोना के 7 नए मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब 720 तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार आज सामने आए पॉजिटिव मरीजों में 3 पुरुष 4 महिलाए हैं, जो बस्ती शेख, गोबिंद नगर, गुजा पीर, अमर नगर, गुलाब देवी रोड, अमर गार्डन, पठानकोट बाइपास के रहने वाले है।

(Sponsored : जालंधर में खरीदें सबसे सस्ते बैग और सूटकेस। कॉल करें 9646-786-001, Address : 28, Vivek Nagar, Guru Gobind Singh Avenue Road, Jalandhar City)

जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर
जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए https://bit.ly/3dDXMQw पर क्लिक करें।
जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें। https://bit.ly/3diTrmP