कविता – जीवन में नेटवर्किंग की दौड़

0
7564

– मोनिका महाजन

लॉकडाउन भरी जिंदगी में भी ,
रिश्तो को अब रिचार्ज कर लो।
लाइफ टाइम वेलिडिटी प्लान से,
भरपूर हंस लो, चाहे नेटवर्क बदल दो।

दुःख को दिल से आउटगोइंग करें,
सुख को दिल में सेव करें ।
नफरतों को जीवन से डिलीट करें,
अब तो न रिश्तो को हैंग करें ।

वाइब्रेट पर अपना हृदय लगा दो,
प्यार का डाटा प्लान डलवा लो ।
खुशियों को अपनी ईमेल कर दो ,
मीठी मुस्कान तो सबको सेंड कर दो।

वाह क्या नया जमाना आ गया,
मोबाइल की नेटवर्किंग पर ।
रिश्तों का नया प्लान समझाया
रिचार्ज करें जीवन को भरपूर ।

खुशियां मांगे मोर, दिल मांगे मोर
नेटवर्किंग की इस दुनिया में,
अपने रिश्ते भी ऑनलाइन हो गए
अब रिश्ते मिलते हैं गूगल मीट पे ।

वीडियो कॉलिंग से होते रूबरू
नेटवर्किंग पर टिके हैं ये रिश्ते
मणि ने बता दी कड़वी सच्चाई,
बदलते वक्त के साथ बदल रहे हैं रिश्ते।