जालंधर के नए डीसी ने दिए हुक्म- होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर अब तुरंत दर्ज होगी FIR

0
597

जालंधर . जिले में अब होम क्वारंटाइन  का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर तुरंत कार्रवाई होगी। दूसरे व्यक्तियों का जीवन जान खतरे में डालने वालों के ख़िलाफ़ पुलिस अब तुरंत एफआईआर दर्ज करेगी।    

जिले के नए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा है कि जिस भी व्यक्ति को टेस्ट के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है, उसे घर से बाहर जाने की इजाज़त नहीं होगी। अगर कोई इस का उल्लंघन करता पाया गया तो कानून के मुताबिक विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस और सिविल प्रशासन की 696 टीमों का गठन किया गया है।

डीसी ने कहा- असरदार ढंग से कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए यह नियम रणनीति का हिस्सा है। जो लोग बाहर से आए हैं उन्हें होम क्वारनटाइन किया जाता है। होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करके हम दूसरे लोगों का जीवन खतरे डालते हैं। अब ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की जायेगी।

डीसी ने कहा- अगर कोई व्यक्ति दूसरे राज्यों से आते हैं तो तुरंत जिला प्रशासन के पास अपनी रजिस्ट्रेशन करवाएं क्योंकि इससे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।

(Sponsored : जालंधर में सबसे सस्ते बैग और सूटकेस खरीदने के लिए BagMinister.com के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। )

जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर

  • जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
  • Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए  पर क्लिक करें।
  • जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।