कानूनगो नरेश कुमार कि स्वर्गीय माता का रसम उठाला आज

0
56

जालंधर, 9 जुलाई | जालंधर के कानूनगो नरेश कुमार व पटवारी राजकुमार की माता स्वर्गीय आज्ञावंती जोकि 8 जुलाई को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में विलीन हो गई है का रसम उठाला 10 जुलाई को दोपहर 1 से 2 बजे तक गीता मंदिर मॉडल टाउन में संपन्न होगा।