मंगलवार को जालंधर में कोरोना के 137 नए केस, पढ़े किन इलाकों के हैं मरीज

0
552

जालंधर. जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 137 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और एक 70 साल के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। मरीज चौगिट्टी के एकता नगर का रहने वाला है। आज सामने आए मरीजों में टांडा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक का बड़ा अधिकारी भी शामिल है। पिछले दिनों इस बैंक के कर्मचारी पाजीटिव आए थे।

आज शहर के पाश इलाकों माडल टाऊन, गुजराल नगर, सेठ हुक्म चंद कालोनी, न्यू ज्वाहर नगर तथा फिल्लौर थाने के पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा आज पॉजिटिव आए मरीजों में गुरु नानक पुरा वैस्ट, ग्रीन पार्क, जीटीबी नगर, गुरजीत नगर, गढ़ा, गुरु नानक पुरा ईस्ट, पुलिस थाना फिल्लौर, दशमेश नगर, बस्ती शेख, बस्ती गुजां, शक्ति नगर, संसारपुर, अवतार नगर, जनता कालोनी, हरगोबिंद नगर, सोढ़ल नगर, न्यू रसीला नगर, सेठ हुक्म चंद कालोनी, प्रतापपुरा, गोल्डन एवेन्यु, ईश्वर नगर, न्यू रविदास नगर, काजी मंडी, ओल्ड रेलवे रोड, गुजराल नगर, बस्ती बावा खेल, न्यू ज्वाहर नगर, मिठा बाजार, रस्ता मोहल्ला, मॉडल टाऊन, मोहल्ला नंबर 13 जालंधर कैंट, अर्बन एस्टेट फेज-1, जवाहर नगर, सूर्या एन्कलेव, आदर्श नगर, नीला महल, संतोखपुरा, रामामंडी, दकोहा, पक्का बाग, शिव विहार, दयोल नगर, गुरु हरगोबिंद नगर, न्यू अर्जुन नगर, विक्रमपुरा, इंदिरा कालोनी, जसवंत नगर, धोबी मोहल्ला, गार्डन कालोनी के मरीज शामिल हैं।