जालंधर में Corona ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1 दिन में 228 पॉजिटिव मरीज – पढ़ें किन इलाकों के हैं मरीज

0
619

जालंधर. शहर में सोमवार को कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। जालंधर में एक ही दिन में आज कोरोना के कुल 228 नए केस सामने आए हैं। सुबह 66 केस आए थे और फिर शाम को एक साथ 162 केस सामने आए हैं। इनमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं।

इन इलाकों के हैं केस – धीना पिंड, अर्बन एस्टेट, शक्ति नगर, माडल टाऊन, अशोक नगर, जालंधर हाईट्स, रविन्द्र नगर, न्यू सब्जी मंडी, मोहल्ला गोबिन्दगढ़, सुच्ची पिंड, लाल बाजार, महेन्द्रू मोहल्ला, उदय नगर (नकोदर रोड़), न्यू ग्रेन मार्किट, सर्कुलर रोड़, सुभाष नगर, बस्ती शेख, राज नगर, वसंत एविन्यू, पक्का बाग, प्रीत नगर (सोढ़ल रोड़), बाग कर्मबख्श, बैंक एंकलेव, कृष्णा नगर, अमन नगर, जैमल नगर, अवतार नगर, लाजपत नगर, दयानंद नगर, विंडसर पार्क, किला मोहल्ला, तेज मोहन नगर, जी.टी.बी. नगर, सैंट्रल टाऊन, राजा गार्डन, न्यू रसीला नगर, हरबंस नगर, आदर्श नगर, सेठ हुक्म चंद कालोनी, अली मोहल्ला के मरीज़ शामिल हैं।