अब फरीदकोट मेडिकल कॉलेज से जालंधर के 140 और कोरोना Positive केस आए – मौतों का आंकड़ा पहुंचा 114 तक

0
833

जालंधर. कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाहियां अब भारी पड़नी शुरू हो गई है। बुधवार को जिले में अब तक 192 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं वहीं कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक निज़ातम नगर का रहने वाला था, जिसने इलाज दौरान आज दम तोड़ दिया। इससे पहले सुबह 52 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज अब तक कुल 192 पॉजिटिव केस आए हैं। जिनमें से 140 लोगों की रिपोर्ट फरीदकोट मैडिकल कॉलेज से आई है। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 4582 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 114 तक पहुंच गया है।