जालंधर में आज कोरोना के एक साथ 71 केस, 18 आर्मी और 17 मखदूमपुरा के मामले, पढ़ें किन इलाकों से आए बाकी मरीज

0
534

जालंधर. कोरोना के मामले शहर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब शहर में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। रविवार को शहर में कोरोना के एक साथ 71 नए केस सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 900 के पास पहुंच गई है।

आज जो कोरोना के मामले सामने आए हैं। उनमें से 18 मरीज इंडियन आर्मी से हैं जबकि 17 मरीज मखदूमुपा से हैं। इसके अलावा अन्य मरीज छोटा अली मोहल्ला, गदईपुर, कंदोला कलां, नानक गांव जमशेर, लिदद्दां, लोहियां खास, सुच्ची पिंड, बस्ती मिट्ठू, न्यू देओल नगर, माडल हाउस, पिम्स अस्पताल, गुलाब देवी रोड, अजीत नगर, बस्ती बावा खेल, काजी मोहल्ला, सूर्या एंकलेव, मिट्ठापुर व अन्य इलाके से हैं।

आपको बता दें कि शनिवार को शहर में कोरोना के 58 नए केस सामने आए थे। लगातार एक साथ इतने ज्यादा मामले आने से सेहत विभाग की टीम के भी हाथ पांव फूलने लगे हैं। टीम को अब इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को तलाश करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।