जालंधर. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। मंगलवार को जालंधर में गुरु रामदास एंक्लेव की रहने वाली 70 साल की महिला की काेराेना से माैत हाे गई, जबकि 25 नए काेराेना केस रिपोर्ट किए गए हैं। इसके साथ ही जिले में काेराेना से मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंच गई है। वहीं 246 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। इस बात की पुष्टि सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह ने की।
दूसरी ओर जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन कर दिया है। विधायक रिंकू ने खुद ही विभाग से संपर्क किया था। उन्होंने कहा था कि वह लगातार फील्ड में रहे हैं ऐसे में खुद को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन करना चाहते हैं। सेहत विभाग की टीम मंगलवार सुबह उनके घर पहुंची और जांच के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया। अब 30 जून तक विधायक घर पर ही रहेंगे।
जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर
जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए पर क्लिक करें।
Telegram App पर जालंधर बुलेटिन चैनल से जुड़िए
जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।