कोरोना संकट से निपटने के लिए जालंधर प्रशासन ने निकाली नौकरियां, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

0
320

जालंधर .  कोरोना महामारी से निपटने के लिए जालंधर प्रशासन ने भर्तियां निकाली हैं। डीसी घनश्याम थोरी ने ऐलान किया गया कि मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्तियां की जाएंगी।

डीसी ने बताया कि मेडिकल अधिकारी एमबीबीएस डाक्टर के लिए 1.10 लाख रुपए, बीडीएस के लिए 80000 रुपए, आयुर्वैदिक मेडिकल अधिकारी के लिए 60000 रुपए, पैरा मेडिकल स्टाफ (न्यूरो, लैब तकनीशियन और र्फार्मासिस्ट) 35000 रुपए और वार्ड अटेंडेंट के लिए 25000 रुपए होगा। उम्मीदवार 0181 -2224848, 99888-78866 पर अप्लाई कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि अनुभवी मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ को इस सेवा के लिए आगे आना चाहिए।

 डीसी ने कहा- यह फ़ैसला कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज़ों के इलाज के लिए स्टाफ बढ़ाने को किया गया है। ये नौकरियां तीन महीने के ठेके पर होंगी जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। उम्मीदवारों का चयन वाक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा।