जालंधर – काला संघिया रोड पर पड़ते ग्रीन एवेन्यू में बच्ची को किडनैप करने की कोशिश, गाड़ी छोड़ भागा आरोपी

0
639

जालंधर . शहर के काला संघिया रोड पर पड़ते ग्रीन एवेन्यू इलाके में वीरवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ने 12 साल की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश की। लोगों ने जब आरोपी को पकड़ा तो वह गाड़ी छोड़कर भाग गया।
बच्ची की मां सपना ने बताया की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। एक अज्ञात व्यक्ति ने आवाज देकर बेटी को पास बुलाया और कार में जबरन बिठाने लगा। बच्ची की चीख की आवाज सुन पड़ोसी महिला अर्शी ने बच्ची को बचाया। पड़ोसन और उस आदमी में गाली गलौज भी हुआ। जब और लोग आए तो आरोपी कार छोड़कर भाग गया।
भार्गव कैंप थाने के एएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि आरोपी अपनी गाड़ी (पीबी 08 ईजी 9203) मौके पर छोड़कर भाग गया है। कार हम थाने ले गए हैं। पता कर रहे हैं कि ये कार किसकी है और किसने बच्ची को किडनैप करने की कोशिश की।

(News Updates – जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें। हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए https://bit.ly/3dDXMQw पर क्लिक करें।)