जालंधर में कोरोना मरीज बढ़े तो डीएवी यूनिवर्सिटी, डीएवी कॉलेज और डेविएट में बनेंगे कोविड सैंटर

0
2673

जालंधर . जालंधर प्रशासन को अगले कुछ दिन कोरोना मरीज बढ़ने का अंदेशा है। इसीलिए कोविड सैंटर की गिनती बढ़ाने के लिए लगातार मीटिंगें हो रही हैं। वीरवार को डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने डीएवी यूनिवर्सिटी, डीएवी कॉलज और डेवीऐट का दौरा किया और वहां के प्रबंधकों के साथ मीटिंग की।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा- अगर भविष्य में ज़रूरत पड़ती है तो इन संस्थानों में कोविड केयर सैंटर स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने पहले ही प्रोग्राम बना रखा है। इस काम के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन के आधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
डीसी के साथ एसडीएम जालंधर-2 राहुल सिंधू और एसडीएम जलंधर-1 डा. जै इन्द्र सिंह भी मौजूद थे।