जालंधर . मंगलवार को जालंधर के लोगों के लिए एक राहत वाली खबर भी आई है। चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना जंग जीत ली है। चारों को पूरी तरह ठीक होने पर घर भेज दिया गया है।
24 साल के शिवम, 34 के सोनू, 28 के अब्दुल और 26 की ममता कपूरथला रोड पर सरकारी मेरिटोरियस स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती थे। आज चारों को छुट्टी मिल गई है।
चार मरीजों के ठीक होने पर डीसी घनश्याम थोरी ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब जालंधर कोरोना मुक्त होगा।
सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि नए नियमों के मुताबिक अगर मरीज में 10 दिन तक कोरोना के लक्ष्ण नहीं दिखते और तीन दिन तक बुखार नहीं आता तो उसे छुट्टी दे दी जाती है।
जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर
- जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
- Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए पर क्लिक करें।
- Telegram App पर जालंधर बुलेटिन चैनल से जुड़िए
- जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।