जालंधर का डेविएट इंस्टीट्यूट बना क्वारनटाइन सेंटर, डॉक्टरी सुविधाएं भी मिलेंगी

0
408

जालंधर . जिला प्रशासन ने डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को क्वारनटाइन सेंटर बना दिया है। डीसी ने बताया कि कि डेविएट में 106 कमरे अलग-अलग हॉस्टल में मौजूद हैं। यहां कंटेनमेंट और माईक्रो कंटेनमेंटे जोन के व्यक्तियों को ठहराया जाएगा। जब तक उनका रिहायशी इलाका कंटेनमेंट ज़ोन से बाहर नहीं आ जाता। क्वारनटाइन की सुविधा अपनी मर्जी से ली जा सकती है। जो व्यक्ति ज़्यादा खतरे में होंगे, उनकी देखभाल के लिए भी एक आदमी साथ रह सकता है।

डीसी थोरी ने बताया कि जो लोग यहां क्वारनटीन में रहेंगे डॉक्टरों की पूरी सहूलत दी जाएगी। पुलिस अधिकारी यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी करेंगे। किसी को भी क्वारनटीन का समय पूरा होने से पहले यहां से जाने नहीं दिया जाएगा।
थोरी ने कहा- 60 साल की उम्र वर्ग के लोग, गर्भवती महिलाएं और जिनकी इम्युनिटी कमजोर है वह ज़्यादा बीमार हो सकते हैं। इन सभी को खुद पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

(Sponsored : जालंधर में खरीदें सबसे सस्ते बैग और सूटकेस। कॉल करें 9646-786-001, Address : 28, Vivek Nagar, Guru Gobind Singh Avenue Road, Jalandhar City)

जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर

जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए पर क्लिक करें।
जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।