बिल्डिंग एडहॉक कमेटी ने मेयर के आगे रखी अवैध कॉलोनियों से फीस वसूली की मांग, ज्ञापन दिया

0
477

जालंधर. नगर निगम की टाउन प्लानिंग एंड बिल्डिंग एडहॉक कमेटी की मीटिंग शुरू होने से पहले मेंबरों ने मेयर जगदीश राज राजा को मेमोरेंडम दिया है। उन्होंने अवैध कॉलोनियों से फीस वसूली के लिए कमिश्नर की अध्यक्षता वाली सैंक्शन कमेटी की मीटिंग जल्द करवाने की मांग रखी।

उन्होंने अपील की है कि जिन अवैध कॉलोनियों की मंजूरी के लिए आवेदन आए हैं, उनसे अभी 90 फीसदी फीस वसूली जानी है। ऐसे में बिल्डिंग एडहॉक कमेटी ने स्टाफ पर दबाव बनाया हुआ है कि फीस लेने का काम शुरू किया जाए। बिल्डिंग अधिकारियों ने कहा है कि फीस तभी वसूली जा सकती है, जब कमिश्नर की अध्यक्षता वाली सैंक्शन कमेटी इसकी मंजूरी देगी।

मंगलवार को होने वाली मीटिंग में बिल्डिंग इंस्पेक्टरों से कहा गया है कि वह अपनी चालान बुक भी लेकर आएं ताकि पता चल सके कि पिछले 8 साल के दौरान किन-किन लोगों के चालान काटे गए हैं और उन पर क्या कार्रवाई हुई है। चेयरमैन निर्मल सिंह निम्मा मेंबर सुशील कालिया, डॉली सैनी और मनमोहन सिंह का कहना है कि निगम स्टाफ चालान काटता है, अगली कार्रवाई नहीं करता और ना ही जुर्माना वसूलता है।

नगर निगम की बिल्डिंग एडहॉक कमेटी ने वीरवार को वेरका मिल्क प्लांट एरिया में जांच की थी। बिल्डिंग डिपार्टमेंट के स्टाफ के साथ एडहॉक कमेटी के चेयरमैन निर्मल सिंह निम्मा, पार्षद सुशील कालिया और पार्षद लखबीर सिंह बाजवा करीब डेढ़ घंटे लेट इलाके में पहुंचे और सिर्फ 15 मिनट जांच के बाद वापस लौट गए थे। चेयरमैन निर्मलजीत सिंह निम्मा ने मेयर जगदीश राजा और नगर निगम निगम कमिश्नर करनेश शर्मा को भी ये कॉलोनियां दिखाने के बाद अगली कार्रवाई करने की बात कही थी।

Super Sale

(950 ਰੁਪਏ ਵਾਲਾ ਇਹ ਬੈਗ ਖਰੀਦੋ ਸਿਰਫ 550 ਰੁਪਏ ਵਿੱਚ। ਪੂਰੇ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਹੋਮ ਡਿਲੀਵਰੀ। ਕਾਲ ਕਰੋ – 9646-786-001)