जालंधर के बूटा मंडी इलाके में लड़के को किडनैप करने की कोशिश

0
975

जालंधर . शहर के बूटा मंडी इलाके में आज दिन-दिहाडे युवक का अपहरण होते होते बच गया। बदमाश लोगों को आते देख अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
जेम्स नाम के युवक ने बताया कि वो सिलेंडर मार्केट में देने का काम करता है। आज किसी का फ़ोन आया कि उन्हें सिलेंडर चाहिए। वो देने गया तो गाड़ी में आए युवक उसका अपहरण कर ले जाने लगे। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो वह गाड़ी छोड़कर भाग गए।
पुलिस थाना नंबर-6 के एएसआई जगदीश सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जैसे की कुछ पता चलता है वो मीडिया को बताएंगे। उन्होंने कहा कि पता कर रहे हैं कि आखिर असल में हुआ क्या था।