आकाश इंस्टीट्यूट ने चलाई ‘ग्रीन जालंधर – क्लीन जालंधर’ मुहिम

0
1948

जालंधर | आकाश इंस्टीट्यूट की तरफ से आज जालंधर में ‘ग्रीन जालंधर – क्लीन जालंधर’ मुहिम चलाई गई। मुहिम के तहत सूर्य एन्क्लेव पार्क में मेहमानों और आकाश इंस्टीट्यूट के स्टाफ की तरफ से 367 पौधे लगाए गए।

प्रोग्राम के चीफ गेस्ट एसीपी हरसिमरत सिंह, गेस्ट ऑफ ऑनर मेजर विनय, सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर आशिश देओरानी और रीजनल डायरेक्टर परमेश्वर झा ने पौधे लगाए।

मेहमानों ने कहा कि औद्योगिक शहर होने के नाते जालंधर में पौधे लगाने की ऐसी मुहिम चलती रहनी चाहिए और यूथ को इसमें ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेना चाहिए।