जालंधर में कोरोना के 17 नए केस, मरीज हुए 709 – पढ़ें आज किन इलाकों से सामने आए मामले

0
534

जालंधर. जिले में रविवार शाम को कोरोना के 17 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। इसी के साथ जिलें में मरीजों की संख्या 700 को पार कर गई है। वहीं कोरोना से जालंधर में मरने वालों का आंकड़ा 20 है।

आज सामने आए मरीज गदईपुर, नागरा, बस्ती शेख, लम्मा पिंड, कालिया कालोनी, सुच्ची पिंड, अवतार नगर, राजा गार्डन, न्यू कालोनी, (गोपाल नगर), संत नगर इलाकों के हैं। इन मरीजों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

जिले में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। जालंधर में रहने वाले इस मरीज का सैंपल लुधियाना में लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले शनिवार को मॉडल टाउन में रहने वाले कोरोना संक्रमित उद्योगपति की लुधियाना में मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से जालंधर में मरने वालों का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है।