जालंधर . कोरोना के पाज़िटिव मामलों की गिनती शहर में लगातार बढ़ती जा रही है। सुबह जहां 25 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई थी वहीं शाम को 14 और लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आ गई है। जिससे शहर में पाज़िटिव मरीजों का आंकड़ा 600 के पार हो गया है।
देर शाम सामने आए पाज़िटिव मामले सूर्य एन्क्लेव, दियोल नगर, सैनिक विहार, बस्ती नौ, अर्जुन नगर, महाराजा गार्डन, कालिया कालोनी, रेरू पिंड और आदमपुर के हैं।
जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर
- जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
- Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए पर क्लिक करें।
- Telegram App पर जालंधर बुलेटिन चैनल से जुड़िए
- जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।





































