जालंधर – सोमवार शाम 12 और पाजीटिव केस, पढ़िए किन इलाकों से हैं ये मरीज

0
709

जालंधर . कोरोना के मामले जालंधर जिले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार शाम को 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई।

ये 12 मरीज मिट्ठापुर, अमर नगर, ईसा नगर, राम नगर, ठाकुर सिंह कालोनी, बाबू वचित्तर सिंह नगर, हरीपुर खेड़ा (आदमपुर) के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना मरीज़ों की गिनती 908 हो गई है।

सोमवार सुबह भी 5 लोगों की रिपोर्ट सामने आई थी। इन लोगों में शहर के बड़े वकील मनदीप सिंह सचदेवा की दो बेटियां और उनका घरेलू नौकर भी शामिल है।

आज सुबह ही बस स्टैंड के नजदीक एचडीएफसी बैंक की बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया। यहां कोरोना पॉजीटिव केस कुछ दिन पहले रिपोर्ट किए गए थे।

जालंधर – सोमवार शाम 12 और पाजीटिव केस, जानिए किन इलाकों से हैं ये मरीज…

Posted by Jalandhar Bulletin on Monday, July 6, 2020

जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर

  • जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
  • Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए   पर क्लिक करें।
  • जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।