जानलेवा हो रहा कोरोना – जालंधर में 19वीं मौत, गुड़ मंडी इलाके के शख्स ने डीएमसी लुधियाना में तोड़ा दम

0
605

जालंधर. जिले में कोरोना के मरीजों का मिलना लगातार जारी है। वीरवार सुबह सेहत विभाग की ओर से शहर के गुड़ मंडी में रहने वाले 65 साल के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में मौत होने की खबर मिली है। उसे वहां 19 जून को भर्ती करवाया गया था। इसी के साथ जिले में कोरोना मृतकों की संख्या 19 पहुंच गई है। 

जानकारी मुताबिक गुड़ मंडी के जिस व्यक्ति की मौत की खबर है, उसका नाम मुश्ताक अहमद है। मुश्ताक की रिपोर्ट जहां कोरोना पाजीटिव थी, इसके साथ ही वह किडनी की बीमारी से भी पीड़ित थे और लुधियाना के डीएमसी में इनका इलाज चल रहा था। मुश्ताक अहमद को मौत के बाद लुधियाना में ही दफन कर दिया गया था।

इससे पहले बुधवार को भी जिले में 42 नए के केस रिपोर्ट किए गए हैं। कोरोना ने शहर के अलावा जंडूसिंघा, चूड़हवाली, नहला, लेसड़ीवाल,  आदमपुर, कठार, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, अली मोहल्ला, न्यू उपकार नगर, रामा मंडी, रामगढ़िया मोहल्ला, मेहतपुर आदि में लोगों को निशाना बनाया है।

जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर

जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए पर क्लिक करें।
Telegram App पर जालंधर बुलेटिन चैनल से जुड़िए
जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।

(Sponsored : जालंधर में खरीदें सबसे सस्ते बैग और सूटकेस। कॉल करें 9646-786-001, Address : 28, Vivek Nagar, Guru Gobind Singh Avenue Road, Jalandhar City)