जालंधर – कालिया कालोनी में चोरी, बाइक सवार चोर एडवोकेट के घर से डायमंड व गहने ले गए

0
385

जालंधर. कालिया कालोनी में एडवोकेट के घर में बीती देर रात चोरी होने की खबर है। पता चला है कि चोरों ने लाखों रुपए के डायमंड व सोने के गहनों समेत अन्य सामान चुरा लिया। वारदात करने वाले आरोपी सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गए हैं जो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे।

एडवोकेट सुखजिंद्र सिंह साही ने बताया कि वह अपने परिवार समेत रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे। सुबह करीब 8 बजे जब वापिस आए तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था और घर के अन्य कमरों के दरवाजों के लॉक भी टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि चोर घर में से लाखों रुपए के डायमंड व गहने, आइफोन, एप्पल की घड़ी, प्ले स्टेशन, लैपटॉप व अलमारी में रखे ढाई लाख रुपए चुरा कर ले गए हैं।

उन्होंने कहा कि घर से जाने से पहले वह चौकीदार को बोल कर गए थे लेकिन उन्हें चौकीदार की गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं। उनका कहना है कि चौकीदार जब भी छुट्टी पर होता है तभी इलाके में चोरी की वारदात सामने आती है। वारदात को अंजाम देने वाले चोर घर में से सामान ले जाते भी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं जिनके हाथ में कुछ हथियार भी थे। चोरी की सूचना मिलते ही थाना 1 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और जांच शुरू कर दी है।