जालंधर . जालंधर देहाती के एसएसपी नवजोत सिंह माहल भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट भी पाज़ीटिव आई है। नवजोत सिंह माहल अक्सर मुलाजिमों के साथ फील्ड में काम करते हुए नज़र आत थे।
सेहत विभाग के लिए दूसरी बड़ी चिंता की बात ये है कि नवजोत माहल कल शहर में एक लीडर की बेटी की शादी में शामिल हुए थे। शादी में कई लोग थे। अब उन सबके टेस्ट लिए जाएंगे। कोरोना बड़ी समस्या बनती जा रही है।
एसएसपी को ये कोरोना वायरस किसके संपर्क में आने पर हुआ इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल सेहत विभाग ये पता करने में जुटा है कि कल की शादी में कौन-कौन शामिल हुए थे।







































