आज शहर में कोरोना से 1 और मौत, 66 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने

0
433
Coronavirus blood test . Coronavirus negative blood in laboratory.

जालंधर. कोरोना जहां शहर में पूरी तरह बेकाबू हो चुका है, वहीं अधिकांश लोग अभी भी इस वायरस को बड़े हल्के से ले रहे है, जिसके फलस्वरूप पॉजिटिव रोगियों की संख्या का ग्राफ दिन-प्रतिदिन ऊपर होता जा रहा है।

सोमवार को थोड़ी देर पहले ही मिली रिपोर्ट में शहर में 66 नए लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं और फिल्लौर निवासी 1 व्यक्ति की मौत हो गई। आज पॉजिटिव आई रिपोर्ट में 12 केस कुष्ठ आश्रम से हैं और पुलिस थाना फिल्लौर के कर्मचारी तथा नकोदर के नजदीकी गांव सरि के भी कई लोग शामिल हैं।

लापरवाही ना करें,सरकारी हिदायतों का पालन करें

जालंधर में ज्यादातर मामले उन्हीं लोगों के आ रहे हैं जो सकारात्मक रोगियों के संपर्क में आए थे। इस समय बीमारी तेजी से फैल रही है। जो लोग पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आए हैं, उन लोगों से आग्रह किया जाता है कि वे आगे आएं और इस कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अपने परीक्षण करवाएं। इस महामारी को अपने घर में आने से रोकना है तो लोगों से प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आग्रह है। मास्क पहनना और सामाजिक दूरी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।