Shahkot : 22 पुलिसकर्मियों समेत 135 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई

0
582

शाहकोट . स्वास्थ्य विभाग और ब्लॉक निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। सीएचसी शाहकोट में लिए कोरोना सैंपलों में से 135 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इनमें 22 पुलिस वाले भी शामिल हैं। जबकि अभी कुछ पुलिस कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों और सब्जी वालों की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है। दूसरी ओर शाहकोट के बांसा वाला बाजार क्षेत्र से एक साथ 6 कोरोना केस रिपोर्ट होने के बाद इसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और पूरी गली को प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोजाना का सर्वे पूरे इलाके में और सभी प्रभावित इलाकों में जारी रहा।

सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. अमरदीप सिंह दुग्गल ने बताया कि एसएचओ शाहकोट समेत 22 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएचसी शाहकोट में जिन लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गई, उनमें से 135 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी हैं। जिले से प्राप्त हुईं कुछ रिपोर्ट को फिल्टर किया जा रहा है और इसके बाद इनके बारे में जानकारी दी जाएगी। जबकि बाकी रिपोर्ट का अभी इंतजार है। इसमें उन सब्जी वालों की रिपोर्ट भी शामिल है, जिनका बीते दिनों में सैंपल लिया गया है। शनिवार को सीएचसी में 11 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया। डा. दुग्गल ने लोगों से अपील की है कि वे सामाजिक दूरी, मास्क पहनने और हाथ धोने के नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकी बीमारी की रोकथाम की जा सके।

बीईई चंदन मिश्रा ने बताया कि थम्मूवाल के एएसआई, सैदपुर झिड़ी निवासी महिला कांस्टेबल और न्यू करतार नगर निवासी आंगनवाड़ी वर्कर में कोरोना के लक्षण ना दिखने के बाद सिविल अस्पताल से घर भेज दिया गया है। तीनों को ही विभागी दिशानिर्देश पर घर में एकांतवास में रखा गया है। तीनों का ही कोरोना टेस्ट पाजीटिव आने के बाद रेफर किया गया था। वहीं, विभाग की ओर से मोहल्ला आजाद नगर, धूड़कोट, बांसा वाला बाजार और न्यू करतार नगर में सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह बाहमणियां, बाहमणियां खुर्द, भोएपुर, थम्मूवाल, सांदा, तलवंडी संघेड़ा और सैदपुर झिड़ी गांवों में भी टीमें सर्वे कर रही हैं। शनिवार को टीमों ने 1988 घरों का सर्वे किया और 9985 लोगों की स्क्रीनिंग की।

जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर

  • जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
  • Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए  पर क्लिक करें।
  • Telegram App पर जालंधर बुलेटिन चैनल से जुड़िए 
  • जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।
(Sponsored : जालंधर में खरीदें सबसे सस्ते बैग और सूटकेस। कॉल करें 9646-786-001, Address : 28, Vivek Nagar, Guru Gobind Singh Avenue Road, Jalandhar City)