जालंधर के 3 बड़े अस्पतालों में पहुंचा कोरोना, पढ़ें किस अस्पताल से कितने मरीज आए सामने

0
533

जालंधर. कोरोना वायरस ने अब कोरोना योद्धाओं को भी चपेट में लेे लिया है। शहर में कोरोना का इलाज करने वाले डाक्टर व स्टाफ भी कोरोना संक्रमित होने लगे हैं।

आज सामने आए कोरोना के 55 मरीजों की जो लिस्ट सामने आई है, उनमें जालंधर के तीन बड़े अस्पतालों के तथा मशहूर मद्दी समोसे वाले को भी कोरोना हो गया है। इन मरीजों में 5 मरीज शिंगारा सिंह अस्पताल, एक मरीज गढ़ा के एस.जी.एल. चैरिटेबल अस्पताल तथा एक मरीज सर्वोदय अस्पताल का सामने आया है।

लोगों से अपील है कि वह कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन की हिदायतों का पालन करना जीवन का हिस्सा बनाएं। जितना हो सके सोशल डिस्टेंसिंग अपनाओ। हाथो को बार-बार धोएं और सेनिटाइज करें क्योंकि सावधानी में ही बचाव है।