काेरोना के 350 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव

0
334

जालंधर. शुक्रवार को शहर में बाद दोपहर सेहत विभाग को सरकारी मेडिकल कॉलेज फरीदकोट से आई रिपोर्ट में कुछ राहत मिली। 350 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए। 20 सैंपल जांच किए जा रहे हैं।

सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह का कहना है कि जिले के विभिन्न सेहत केंद्रों से 472 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज फरीदकोट भेजे गए। 350 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।

इससे पहले भार्गव कैंप में छह लोगों तथा स्टाफ नर्स सहित 25 को कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं, सात मरीजों को छुट्टी देकर घर में आइसोलेट करने की हिदायतें दी गई। सीएचसी बुंडाला में तैनात स्टाफ नर्स जो पॉजिटिव पाई गई है वह सिविल अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए बनाए वार्ड में ड्यूटी दे चुकी है। इसी तरह अवतार नगर में रहना वाला कैपिटल बैंक का एक मुलाजिम भी संक्रमित पाया गया है।