आज मिले Corona के 78 मामले इन इलाकों से आए सामने – पढ़ें पूरी लिस्ट

0
1351

जालंधर. कोरोना के आज सामने आए 78 मामले न्यू हरगोबिंद नगर, मकसूदां, सैनिक विहार, मिट्ठापुर रो़ड़, पक्का बाग, बूटा मंडी, समस्तीपुरा, पटेल नगर, अजीत नगर, गली नंबर 10, न्यू संतोखपुरा, रजींत एवेन्यू, सूर्या एन्कलेव, शेखां बाजार, न्यू शास्त्री नगर, न्यू गौतम नगर, कंदौला खुर्द, नागरा, बाबू लाभ सिंह नगर, संतोखपुरा, जमशेर, शाहकोट, से संबंधित हैं। ज्यादातर केस पुलिस मुलाजिमों के हैं और पहले से पाज़िटिव केसों के संपर्क ए से ही हैं।


जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर

  • जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
  • Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए पर क्लिक करें।
  • जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।

(Sponsored : जालंधर में सबसे सस्ते बैग और सूटकेस खरीदने के लिए BagMinister.com के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। )