जालंधर. कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धा बने डाक्टर और मेडिकल स्टाफ अहम भूमिका निभा रहे हैं। आज बुधवार को डॉक्टर्स डे के मौके पर डॉक्टर्स और साइकिलिंग एंथुजियास्ट ने साइकिल रैली निकाल कर लोगों को इस महामारी से बचने के प्रति जागरूक किया। रैली जालंधर बाइकिंग क्लब, वूई लव साइकिंग एंड फिटनेंस, नीमा और आईएमए की ओर से आयोजित की गई।
सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने रैली को सुबह हरी झंडी दिखा कर एपीजे कालेज का पास से रवाना किया। उन्होंने कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानियां बरतने व विभाग की नीतियों की पालना करने के लिए प्रेरित किया।
साइकिल रैली एपीजे कॉलेज से शुरू होकर गुरु नानक मिशन चौक, नाम देव चौक, बीएमसी चौक, बीएसएफ चौक, रामा मंडी चौक से होते हुए हवेली पहुंची और वहां इसका समापन हुआ। रैली के दौरान सभी प्रतिभागियों ने मास्क पहने हुए थे और शरीरिक दूरी की नीतियों की पालना की। इस मौके पर नीमा के प्रधान डॉ. अनिल नागरथ ने बताया कि साइकलिंग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है और कोरोना काल में प्रतिरोधक शक्ति व फिटनेस के लिए लाभदायक है।
इस मौके पर जालंधर बाइकिंग क्लब, वूई लव साइकिंग एंड फिटनेंस के प्रधान प्रबल अरोड़ा, आईएमए के प्रधान डॉ. पंकज पाल, डॉ. जीपी सिंह, इंजीनियर इंद्र पाल सिंह, मेजर रवि गोगना, प्रवीण मान, डॉ. कर्ण बोकी, डॉ. हरदयाल सिंह घुम्मन, डॉ. सरविंदर सिंह, डॉ. अनिरुद्ध कपूर, डॉ. सतबीर सिंह, डॉ. जसलीन सेठी, डॉ. मनदीप कौर, डॉ. जसमीत सिंह सिंह आहलुवालिया, डॉ. परविंदर बजाज. डॉ. केएस राणा, डॉ. आईपीएस सेठी सहित 70 के करीब प्रतिभागियों ने भाग लिया।