जालंधर. शहर में कोरोना वायरस के केस रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना शहर के नए इलाकों में कोरोना फैलता जा रहा है। आज शनिवार को भी शहर में कोरोना के 12 नए केस सामने आए हैं।
आज सामने आए सभी मामले लम्मा पिंड, अर्जुन नगर, गोबिंद नगर, न्यू देओल नगर, पक्का बाग, न्यू हरदयाल नगर, दशमेश नगर, पचरंगा भोगपुर इलाकों से हैं। आज जो मरीज सामने आए हैं, उनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
आज सामने आए 12 मामलों से अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 690 तक पहुंच गई है। जालंधर में अब तक 21811 लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें 19460 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। 362 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर
- जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
- Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए पर क्लिक करें।
- Telegram App पर जालंधर बुलेटिन चैनल से जुड़िए
- जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।