जालंधर. स्पैशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने राजा गार्डन स्थित एक कोठी में रेड करके बुकी विशाल अरोड़ा उर्फ विशु पुत्र मोहन लाल निवासी जालंधर हाइट्स समेत 7 युवकों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 68,700 रुपए व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। इन आरोपियों में लवली वालिया भी शामिल है। सभी के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
स्पैशल ऑपरेशन यूनिट के इंचार्ज अश्वनी नंदा का कहना है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि राजा गार्डन स्थित एक कोठी में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद स्पैशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने राजा गार्डन स्थित एक कोठी में रेड कर दी। जिसके बाद पुलिस ने पूरी कोठी की घेराबंदी करके जुआ खेल रहे संदीप वधवा निवासी राजा गार्डन, मनजिंदर वालिया उर्फ लवली निवासी पक्का बाग, विशाल अरोड़ा उर्फ विशु अरोड़ा निवासी जालंधर हाइट्स 2, संजय पुत्र सुभाष खुराना निवासी गुरु नानक पुरा वैस्ट, साजन सिक्का पुत्र राकेश निवासी इस्लामाबाद मोहल्ला, रिकी पुत्र अनिल निवासी ईश्वर पुरी कॉलोनी, साहिल सरवान पुत्र राजेश निवासी जालंधर कैंट को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों से ताश के पत्ते व 68700 रुपए बरामद किए गए है। इनकी गाडिय़ां भी पुलिस ने जब्त की हैं।