जालंधर – रविवार को कोरोना के 28 मरीजों की रिपोर्ट पॉज़ीटिव, गिनती 1200 पार

0
428
Coronavirus economic impact concept image

जालंधर . जिले के लोगों को फिलहाल कोरोना से राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही। रविवार दोपहर को कोरोना के 28 मरीजों की रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई है।

आज के 28 मरीजों के बाद जालंधर में कोरोना संक्रमितों की गिनती 1200 के पार हो गई है। सेहत विभाग पॉज़ीटिव मरीजों की लिस्ट बना रहा है। जैसे ही लिस्ट तैयार हो जाएगी हम आपसे सांझा करेंगे।

शनिवार को जालंधर में कोरोना के 75 मरीज सामने आए थे जिनमें मेहतपुर थाने के 14 मुलाजिम शामिल थे।

(Sponsored : जालंधर में सबसे सस्ते बैग और सूटकेस खरीदने के लिए BagMinister.com के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें…)