जालंधर. भारत-चीन सीमा पर पिछले दिनों दिनों हुई झड़प में सैनिकों के बलिदान के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। जालंधर में साेमवार काे एक्स सर्विसमैन वैलफेयर एसोसिएशन ने लेफ्टिनेंट कर्नल रिटायर्ड बलबीर सिंह के नेतृत्व में डीसी ऑफिस के समक्ष चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दाैरान पूर्व सैनिकों ने चीन का पुतला फूंककर रोष जताया।

पूर्व सैनिकों ने चीन समेत समस्त शत्रु पड़ोसी देशों के लिए सख्त विदेश नीति, चीनी सामान एवं एप्स का बहिष्कार तथा ऑपरेशनल एरिया में भारत की तीनों सेनाओं को फ्री हैंड दिए जाने की मांग की। पूर्व सैनिकों ने चीनी सरकार का पुतला जलाने के बाद केंद्र सरकार के नाम एक ज्ञापन एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जसवीर सिंह को सौंपा।