जालंधर . थाना नंबर 3 के अंतर्गत पड़ते चिंतपूर्णी मंदिर से सटे फतेहपुरी मोहल्ला में आधा दर्जन से अधिक तेजधार हथियारों से लैस युवकों ने गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए करियाना कारोबारी पिता पुत्र पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। घायलों की पहचान अभिषेक गांधी पिता नीरज गांधी निवासी फतेहपुरी मोहल्ला बताया जा रहा है।

नीरज गांधी की हालत गंभीर देखते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पुत्र अभिषेक को मामूली चोटें लगी हैं। यह घटना शाम 6 बजे के करीब का बताया जा रहा है। झगड़े की सूचना मिलते ही थाना नंबर तीन की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

अभिषेक गांधी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी कुछ युवकों के साथ कहासुनी हुई थी। उसी झगड़े की आज कुछ देर पहले ही राजीनामा हो गया था। राजीनामा होने के कुछ देर बाद ही उक्त युवकों ने घर में आकर तोड़फोड़ करते हुए पिता पुत्र पर तेज़ धार हथियारों से हमला कर दिया और युवक फरार हो गए।