संगरूर, 17 अप्रैल | छाहर गांव में बीती रात हुई भारी ओलावृष्टि ने करीब 20 किसानों की 100 एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट कर दी। डेढ़ किलोमीटर के दायरे में खेतों में बड़े पैमाने पर ओले गिरे, जिससे गेहूं के साथ-साथ पशुओं का चारा और हरी सब्जियां भी तबाह हो गईं।
किसानों का कहना है कि घर में खाने लायक अनाज तक नहीं बचा। 90 से 100 प्रतिशत फसल बर्बाद होने से वैसाखी के मौके पर खुशी की जगह मायूसी छा गई। पटवारी नुकसान का आकलन करने खेतों में पहुंचे हैं।
किसानों ने सरकार से तत्काल मदद की गुहार लगाई है। एक किसान ने कहा, “हमने जीवन में ऐसा नुकसान कभी नहीं देखा। बच्चों के लिए जीते हैं, लेकिन अब खेतों में जाने का मन नहीं करता।