जालंधर. कोरोना वायरस ने पिछले कुछ दिनों से काफी तेज रफ्तार से शहर के कई इलाकों के लोगों को अपनी चपेट में लिया है। बढ़ते मामलों के चलते डीसी घनश्याम थोरी ने शहर के कुछ इलाकों को सील करने के आदेश दिए हैं। इनमें फ्रैंडस कॉलोनी नजदीक मकसूदां, महेंद्रू मोहल्ला, टीचर कॉलोनी और गोपाल नगर शामिल है।

डीसी ने बताया कि इन चार क्षेत्रों को स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल अनुसार पूरी तरह सील किया जाएगा और रिपोर्ट मिलने के बाद ही माईक्रो कंटेनमैंट जोनों की सूची में संशोधन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिविल, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की सांझी टीमों की तरफ से इन कंटोनमैंट जोनों में गतिविधियों पर निगरानी की जाएगी। इन क्षेत्रों में लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करने के लिए गतिविधियां करवाई जाएं।